डाॅ. शांडिल ने ममलीग में विजेताओं को किया सम्मानित, 60 स्कूलों के 514 खिलाड़ियों ने लिया भाग 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल आज सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत ममलीग स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की ज़िला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। डाॅ. शांडिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालो छात्रों को स्मृति चिन्ह व उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 28 से 30 सितम्बर, तक आयोजित तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय छात्र प्रतियोगिता में 60 स्कूलों के 514 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी, वाॅलीवाल, खो-खो, योग, भाषण कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

 

यह भी पढ़े:-देशभर के 14 दूरदर्शी एवं समर्पित नवप्रवर्तकों को 14वें एनसीपीईडीपी-एम्फैसिस यूनिवर्सल डिज़ाइन अवार्ड्स से किया गया सम्मानित 

भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी के पंकज प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के कार्तिक द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के भूमेश तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन पहले तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की दूसरे स्थान पर रहे।

 

 

शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन प्रथम तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की द्वितीय स्थान पर रहे। समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू दूसरे स्थान पर रहे।

 

 

वाद्य यंत्र संगीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू द्वितीय स्थान पर रहे। वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की टीम विजेता रही। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी की टीम विजेता रहे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के हर्ष को प्रदान किया गया।

 

कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा द्वितीय स्थान पर रहे। वाॅलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुल्लरवाला दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में एम.आर.ए डी.ए.वी सोलन प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी द्वितीय स्थान पर रहे।

 

 

कुश्ती प्रतियोगिता में नवज्योति विद्यालय नालागढ़ प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग द्वितीय स्थान पर रहे। योग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा पहले तथा शिवालिक स्कूल खरौडी दूसरे स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर द्वितीय स्थान पर रहे। मार्चपास्ट प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को भी सम्मानित किया।