डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ सीएम की बैठक खत्म, सीएम बोले ….. एनपीए को सरकार ने नही किया है बंद, नई भर्ती होने पर किया जाएगा विचार

बैठक के बाद डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल वापिस लेने का लिया निर्णय

CM SUKHVINDER SINGH SUKHU
CM SUKHVINDER SINGH SUKHU
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। डॉक्टर के एनपीए के मामले को लेकर प्रदेश सचिवालय में डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में डॉक्टर्स की मांगे मान ली है जिसके बाद डॉक्टर्स ने पेन डाउन स्ट्राइक वापिस ले ली है। हालांकि सरकार ने एनपीए पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर विचार करने की बात कही है और प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भी इसमें सहमति जताई है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि एनपीए सरकार ने बंद नहीं किया है। यह नोटिफिकेशन नई भर्ती होने वाले डॉक्टर को लेकर है। जब नई भर्ती होगी उस समय इस पर विचार किया जाएगा। बैठक में सरकार ने डॉक्टर की मांगे सुनी है उनमें से कुछ को पूरा करने पर सहमति जताई है। एनपीए के अलावा डॉक्टर की मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की शक्तियां पहले की तरह बरकरार रखने पर सहमति बनी है। स्टेट मेडिकल कॉरपोरेशन की स्थापना का भी सीएम ने आश्वासन दिया है।
वही मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुना है और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक आज से वापस ले ली गई है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स की नई भर्ती के समय इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस नोटिफिकेशन को जल्द वापिस लेगी।
Ads