जारी रहेंगी काॅलेज की परीक्षाएं, सरकार का परीक्षाएं टालने से इंकार 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। प्रदेश में अभी फिलहाल कालेज परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी। जारी शेड्यूल के हिसाब से ये परिक्षाएं चलती रहेंगी। ये बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मीडिया के समक्ष सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में किसी भी तरह का स्टे नहीं दिया है।  
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूजीसी ने अपने दिए एफिटेडिवट में कहा था कि परीक्षाएं यूजीसी गाईडलाइन्तस के हिसाब से होनी चाहिए और इसके लिए प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने काफी पहले से तैयारियां कर ली थी। परीक्षाएं यूजीसी की गाई़डलाइन्स के हिसाब से ही हो रही हैं।  उन्होंने कहा कि उन्हें आदेश भी आज दस बजे के बाद प्राप्त हुए हैं जबकि परीक्षाएं सुबह नौ बजे हो चुकी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कालेज स्तर की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है और अब इसे जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार कोर्ट में एसएलपी याचिका दायर करेगी। एसएलपी स्पेशल लीव पेटिशन (विशेष अनुमति याचिका)  होती है।

 

जानिए क्या होती है स्पेशल लीव पिटिशन

Ads

किसी भी कोर्ट , ट्रिब्यूनल या हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से विशेष अनुमति प्राप्त करने हेतु एसएलपी दायर की जाती है। एसएलपी संविधान के आर्टिकल 136 के अंतर्गत दायर की जाती है।
आर्टिकल 136 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के पास यह अधिकार है कि वह अपनी विवेकानुसार किसी भी एसएलपी को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकता है।

एसएलपी किन मामलों में दायर की जाती है

भारत के किसी भी कोर्ट या ट्रिब्यूनल के द्वारा दिए गए निर्णय ,डिक्री ,दंडादेश या आदेश के विरुद्ध एसएलपी दायर की जा सकती है।

अपवाद
सशस्त्र बलों के कोर्ट या ट्रिब्यूनल के द्वारा दिए गए आदेश या निर्णय के विरुद्ध एसएलपी दायर नहीं की जा सकती है।

एसएलपी और अपील में अंतर

1. अपील हमेशा किसी कोर्ट के अंतिम निर्णय के विरुद्ध की जाती है, जबकि एसएलपी किसी भी निर्णय के विरुद्ध की जा सकती है चाहे निर्णय अंतरिम हो या अंतिम।

2. अपील हमेशा नीचे वाले कोर्ट से उससे ऊपर वाले कोर्ट में की जाती है, आप सीधे हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं कर सकते हो। जबकि एसएलपी किसी भी अदालत के निर्णय के विरुद्ध सीधे सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा सकती है।