आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। आनी के लिए कोरोना महामारी को लेकर एक बार पुनः बड़ी राहत भरी खबर है।जानकारी के अनुसार यहां के खोबडा में कोरोना संक्रमित 10 व्यक्तियों के सम्पर्क में आये जिन 41 लोगों के सैम्पल मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे, उनमें से 40 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है,जबकि एक व्यक्ति का सैम्पल पुनः लिया गया है,जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
इस तरह आनी के लिए कोरोना महामारी को लेकर जो एक बड़ा सम्भावित खतरा सामने आया था,उससे एक बडी राहत लोगों को मिली है। बीएमओ आनी डॉ ज्ञान ठाकुर ने कहा कि खोबड़ा गांव में 10 कोरोना पॉजिटिव और 3 कोरोना पॉजिटिव जो खोबड़ा गांव से ही हैं और आईजीएमसी शिमला में आइसोलेट किये गए हैं, अगर उनके सम्पर्क में कोई भी आया है, या जिनके सेम्पल्स लिए गए थे और भले ही उसकी कोरोना संक्रमण के टेस्ट की रिपोर्ट अगर नेगेटिव भी है तो भी उसे हर हाल में 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना ही होगा।