शिमला: पेयजल आपूर्ति नियमित न होने पर कम्युनिस्ट पार्टी ने जताया रोष, कहा… शहर में अभी भी नहीं मिल रहा उचित मात्रा में पानी

संजय चौहान बोले....समय सारिणी के अनुसार की जाएं पानी की नियमित आपूर्ति 

कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कम्युनिस्ट पार्टी ने राजधानी शिमला व इसके साथ लगते क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति नियमित न होने पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा है कि सरकार अभी तक प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पेयजल की आपूर्ति सुचारू नही कर पाई है और कई इलाको मे अभी भी 4 से 6 दिन के बाद भी बहुत कम मात्रा में पानी उपलब्ध हो पा रहा है। आज भी जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी की जा रही है उनमें भी अधिकांश लोगो को प्रेशर उचित न होने के कारण पानी की आपूर्ति उचित मात्रा में नही हो पाई है। टैंकरों के माध्यम से भी सभी को उचित मात्रा में पानी नही मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में तो अभी भी पानी की आपूर्ति सही रूप से नही की जा रही है और पानी की आपूर्ति समय सारिणी के अनुसार नही की जा रही है। जिससे विशेष रूप से ध्याड़ी मजदूरी करने वाले व सुबह नियमित रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों व काम काज पर जाने वाले कर्मचारियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संजय चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिमला शहर में सभी पेयजल आपूर्ति करने वाली स्कीमों से 31 से 38 MLD से अधिक आपूर्ति शुरु हो गई है। यदि प्रति व्यक्ति 100 लीटर पानी प्रति दिन भी दिया जाय तो 3 लाख लोगो को पानी उपल्ब्ध करवाया जा सकता है। परन्तु आज कई क्षेत्रों में तो कई कई दिनों तक पानी नही मिल रहा है। यदि सरकार व नगर निगम इसे सुचारु करना चाहते हैं तो उन्हे पूर्व के अनुभवो से सीख लेनी चाहिए और पानी की आपूर्ति एक दिन छोड़कर की जाए तो इससे सभी शहरवासियों को समय सारिणी के अनुसार अधिक समय तक पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा सकती है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी तथा जैसे ही सभी स्कीमों से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाती है तो हररोज पानी की नियमित आपूर्ति समय सारिणी के अनुसार की जाए।
उन्होंने कहा कि परन्तु नगर निगम व कंपनी इस परिस्थिति को संभालने में पूरी तरह से विफल है और शहर में चन्द प्रभावशाली लोगो को नियमित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और आम जनता को 4 से 8 दिनों के बाद भी नाममात्र का ही पानी दिया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि शिमला शहर में फिलहाल के लिए एक दिन छोड़ कर सभी को अधिक समय के लिए पेयजल की आपूर्ति की जाए तथा एक दिन पहले ही समय सारिणी को विभिन्न माध्यमों से जनता को अवगत करवाया जाए। यदि समय रहते शिमला शहर व इसके साथ लगते क्षेत्रो मे सभी को पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से व्यवस्थित नही की गई तो पार्टी जनता को लामबंद कर सरकार व नगर निगम के विरुद्ध आंदोलन चलाएगी।
Ads