92 प्राथमिक और 25 माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समिति के लिए आयोजित किया गया कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कार्यक्रम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला । शिक्षा खण्ड शिमला 4 के माध्यम से समग्र शिक्षा के तहत शिमला खण्ड के लगभग 92 प्राथमिक विद्यालयों तथा 25 माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समिति एवं अन्य सामुदायिक विकास के संबद्ध लोगांे के लिए कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन उदासीन आश्रम हाॅल बनूटी में किया गया । इस कार्यक्रम मंे 250 अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, पंचायतों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सेवानिवृत लोगांे ने भाग लिया

कार्यक्रम का उद्देश्य संबन्धित समुदायों को स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके उत्तरदायित्वों पर प्रषिक्षण प्रदान करना रहा । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जयदेव नेगी, जि़ला परियोजना अधिकारी, समग्र षिक्षा उपस्थित हुए। उनके साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी एवं ब्लाॅक रिसोर्स पर्सन माधुरी गेरा ने की । कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ ।

 

 

 

जयदेव नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के पीछे हमारी मंषा यही रही है कि हम किस प्रकार अपने विद्यालय एवं शिक्षा के स्तर को उन्नत कर सकते हैं । उसमें समुदाय की आवष्यकता हमेशा सर्वोपरी है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं रिसोर्स पर्सन माधुरी गेरा ने विस्तार से निपुण हिमाचल, प्रधानमंत्री पोषण योजना , स्वच्छता का किस प्रकार विद्यालयों में अनुसरण एवं पालन करना है, इस विशय पर प्रषिक्षण प्रदान किया। उन्होंने विद्यालयों से जुड़ी समस्त समस्या के समाधान पर भी आगंतुक समुदाय के लोगों से सफल चर्चा की।

 

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए किया वेबसाइट और प्रोमो जारी 

 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने अधिकारों की जागरुकता का भी पता चलता है । हमारे अपने स्कूल के प्रति कर्तव्यों का ज्ञान होता है । शिक्षा विभाग से सेवानिवृत राज्य समन्वयक एन एस एस हिमाचल प्रदेश दलीप ठाकुर ने आत्मरक्षा, नेतृत्व के गुण, व्यक्तित्व विकास पर विस्तार से जानकारी साझा की । उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि जागरुक रहें तो स्कूल में योजनाओं को भलिभांति से लागू करने एवं कुशल प्रबंधन में सहायता मिल सकती है  राश्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी हेमराज चौहान ने बच्चों में बढ़ रही आॅनलाइन गेमिंग के षारीरिक एवं मानसिक विकार, नषे की गिरफ्त में बच्चों का भविश्य आदि विशयों के साथ प्रषिक्षण में सहयोग किया ।

 

इस अवसर पर उत्कृश्ठ चयनित लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। इनमें सर्वश्रेश्ठ स्कूल प्रबंधन समिति श्रेणी में रा0 प्रा0 पा0 गवाही, उत्कृश्ठ प्रबंधन समिति सदस्य चंद्रमोहन डोगरा प्रा. पा0 टूटीकंडी, ,उत्कृश्ठ अध्यापिका गायत्री गुप्ता, उत्कृश्ठ मुख्याध्यापक वनिता जिश्टू, उत्कृश्ठ केन्द्र मुख्याध्यापिका सुनीता ठाकुर गवाही कला, षिक्षा की अखंण्ड ज्योति मेरे स्कूल से निकले अनमोल मोती श्रेणी में दलीप ठाकुर बायचड़ी स्कूल के लिए, उत्कृश्ठ रिसोर्स पर्सन बाॅबी रंजना , शामिल हैं ।

 

शिक्षा खण्ड षिमला 4 की ओर से एक प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। खण्ड प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी माधुरी गेरा को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए भी अभिभावकों की ओर से स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।