आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । नेचर पार्क बबेली मे बनने वाले शी-हाट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बारे उपायुक्त कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक मे ग्रामीन विकास विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि बबेली मे निर्मित होने वाले शी-हाट के भवन का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है इसका निर्माण 1 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से पूर्ण किया जाना है ।
उपायुक्त ने बीडीओ तथा पीओडीआरडीए को निर्देश देते हुये कहा कि इस शी- हाट का निर्माण जल्दी से जल्दी करवायें और इसके निर्माण के साथ यहाँ भविष्य की आवश्यकता के अनुसार इंटीरियर डीजाईनिंग के लिए भी योजना बनाएं इसके लिए निफ्ड की भी मदद ली जा सकती है।
नेचर पार्क बबेली मे बनने वाले शी-हाट के बन जाने से यहाँ की स्थानीय महिलाओं को स्थानीय उत्पादों हथकरघा, हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजनों आदि की विक्री के लिए स्थान उपलब्ध होगा तथा पर्यटकों को ठहरने की सुविधा भी मिलेगी