ग्रुप इंस्ट्रक्टर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 नवंबर को

0
16

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ग्रुप इंस्ट्रक्टर पोस्ट (कोड-24001) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 नवंबर सुबह 9 बजे आयोजित करेगा।

इस दौरान आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जाएगी। सचिव ने सभी अभ्यर्थियों से नियमित रूप से वेबसाइट, ईमेल और मोबाइल एसएमएस के माध्यम से ताजा स्थिति की जानकारी चेक करने की अपील की है, और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के दूरभाष नंबर 01972-222204 पर संपर्क कर सकते हैं।