आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला में ट्रैफिक जाम के कारण सथानीय लोगो के साथ पर्यटकों को भी असुविधा झेलनी पड़ रही है।पर्यटन उद्योग लोक सभा इलेक्शन के कारण पहले ही मई के महीने मे पर्यटकों की कम आमद की मार झेल चुका है। अब होटल वव्यवसायियों की नज़र जून महीने में पर्यटकों की आमद बड़ने पर टिकी हुई है। पिछले वर्ष क्रिसमस सीजन के दौरान वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू होने के कारण पर्यटकों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा था।
उस दौरान शिमला शहर में ट्रैफिक जाम न के बराबर रह गया था। हम शिमला पुलिस से आग्रह करते हैं की जून महीने मे पर्यटक सीजन के मध्य नजर पर्यटकों की आमद बड़ने के कारण वन मिनट ट्रैफिक प्लान को पुनः आरंभ करे ताकि सथनीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी शहर मे लग रहे लंबे जाम से छुटकारा मिल सके। शिमला शहर मे ट्रैफिक जाम की समस्या का एक ही हल है।
पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसाई पिछले कई वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। हमे उम्मीद है कि शिमला पुलिस जल्द वन मिनट ट्रैफिक प्लान को लागू कर पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों के हित की रक्षा करेगी और शिमला शहर मे लगने वाले जाम से निजात दिलाएगी।