कांग्रेस और भा ज पा सरकार ने मिलकर किया देश को आर्थिक व सामाजिक कमजोर :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

(बिलासपुर) आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (ऐ. एच. के.पी.) के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में भा ज पा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियां ने मिलकर देश को लगातार आर्थिक व सामाजिक कमजोर कर वोटबैंक के चक्कर में जातिवाद को बढ़ावा दिया है जिसकी बजह से आए दिन देश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ।

उन्होंने कहा कि भा ज पा सरकार ने बिते कुछ वर्षों में देश के बड़े उद्योग पतियों के कई हजारों करोड़ का कर्ज माफ किए हैं जबकि आम आदमी देश आई महामारी कोरोना के दौरान भी अपनी सम्पति बेचकर बैंकों को किस्त अदा करता रहा आैर देश के घाटे में चल रहे विभागों को उन्ही उद्योग पतियों के हवाले कर पार्टी फंड इक्कठा किया जो फंड देश के काम का नहीं सिर्फ पार्टी फंड है । देश के विभागों को ठेकेदारों के हवाले करने से देश में बेरोजगारी महंगाई गरीबी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है । उन्होंने वर्तमान में चल रही केन्द्र सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने कोरोना काल में फंड दिया पर किसी भी पार्टी के विधायक व सांसद ने कोई कोरोना फंड नहीं दिया साथ ही उन्होंने कहा जो सत्ताधारी पार्टीयाँ देश के विभागों को नहीं चला सकी वो देश की जनता की सची हित्यसी नहीं हो सकती ।

उन्होंने कहा कि चुनाव जितने वाली सत्ताधारी पार्टीयाँ सन 1947 से बेरोजगारी महंगाई अत्याचार भ्रष्टाचार जातिवाद धर्मवाद व गरीबी को समाप्त करने को लेकर वोटबैंक की राजनीति कर सत्ता हासिल करती तो उन्होने आज तक देश से इस बिमारी को खत्म करनै के बजय बढ़ावा क्यों दिया साथ ही मनोहर शर्मा ने आप पार्टी की केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भी देश को फ्री का प्रलोभन देकर देश को खोखला करने की कोशिश कर रही है ।

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी सत्ता में रही कांग्रेस सरकार व वर्तमान भा ज पा सरकार से जबाब चाहती है दोनों पार्टीयाँ मिडिया के माध्यम से स्पष्टीकरण दे । पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए सभी जाति धर्मों के क्रांतिवीरों ने अपना बहुमुल्य बलिदान दिया था ताकि देश की जनता आजाद होकर नए भारत का निर्माण कर सके परन्तु पहले कांग्रेस पार्टी ने भारत माँ को आर्थिक व सामाजिक कमजोर किया आैर अब वर्तमान भा ज पा सरकार भी वही कर रही है ।

मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधायकों व सांसदों को पेंशन के साथ हद से ज्यादा सुख सुविधाएं, वेतन ,बैंक कर्ज फ्री व कम ब्याज पर, एक महीने का मोबाइल खर्चा भी कई हजारों में मिलता है जबकि वर्तमान में देश के सभी विभागों के कर्मचारियों की पेंशने बंद नाैकरियाँ खत्म बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई चरम सीमा पर व गरीबी को लगातार बढ़ावा मिलता जा रहा है आैर कानून व्यवस्था ठप होती जा रही है जो कि देश के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है । मनोहर शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं को कुछ भी फ्री नहीं चाहिए बस सही स्वस्थ सुविधाएं सही शिक्षा व रोजगार चाहिए आैर साथ ही देश की जनता से अनुरोध भी किया कि चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों से चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर देने की मांग करें ताकि चुनाव के बाद भी आपके के हाथ में पावर रहे ।

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर होगा जो चुनावी मुद्दे होंगे उनकी समय सारणी भी चुनावी घोषणापत्र पर होगी व 2003 से सभी विभागों के कर्मचारियों की पेंशन बहाल होगी आैर मंहगाई गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए निष्ठापूर्वक स्वदेशी व विदेशी निति बनाई जाएगी ।