बस किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर भड़की कांग्रेस

कहा .... निर्णय वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़को पर करेगी उग्र प्रदर्शन

0
314

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने के लिए गए निर्णय पर जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण भड़क गई है। जिला कांग्रेस ने संकट काल में लिए गए जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया है। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने जारी बयान में कहा है कि सरकार को तत्काल इस फैसला वापस लेना चाहिए। छाजटा ने कहा है कि जहां एक तरफ कोविड-19 से पूरा देश त्रस्त है और लोगों का रोजगार खत्म हो गया है, उस समय प्रदेश सरकार द्वारा लिया यह निर्णय आमजन पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि यह समय जनता को राहत देने का है न कि उनके जख्मो पर नमक डालने चाहिए।। छाजटा ने कहा है कि  बस किराया बढ़ाकर  सरकार जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है ।

यह भी पढ़ेः- धौलाधार हिम पालम चाय लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में करेगी मदद

छाजटा ने कहा है कि करोना काल में देश- प्रदेश में बढ़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।लोगों को दो जून की रोटी जुटाने भी भारी पड़ रही है, ऐसे में सरकार द्वारा  बस किराया बढ़ाने का लिया गया निर्णय जनता हित में नहीं है। छाजटा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
   उन्होंने चेताया है कि यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी सड़को पर उतर कर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लडेगी और सरकार को मनमाने फैसले जनता पर थोपने नहीं देगी। उन्होंने कहा है कि पहले सरकार ने सस्ते राशन पर कैंची चलाई उसके बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी कर डाली और अब बस किराया में ही बढ़ोतरी कर डाली। छाजटा ने कहा है कि एक के बाद एक गलत निर्णय लेकर सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का ही काम कर रही है।
    छाजटा ने कहा है एक तरफ केन्द्र सरकार राहत पैकेज की घोषणा करती है दूसरी ओर राज्य सरकार लोगों पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है। ऐसा होने से  केंद्र सरकार  की घोषणा भी हवा-हवाई साबित हो रही है।। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here