धौलाधार हिम पालम चाय लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में करेगी मदद

कृषि विवि पालमपुर के वैज्ञानिकों ने तैयार की यह चाय, कई गुणों से हैं भरपुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा। कृषि विवि पालमपुर के वैज्ञानिकों ने लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए धौलाधार हिम पालम चाय को तैयार किया हैं जोकि कई गुणों से भरपुर हैं और यह चाय जल्द ही बाजार में भी आएगी। इससे कोरोना महामारी से बचाव का दावा भी किया गया हैं। विवि इसे अगले सप्ताह तक बाजार में उतार सकता है। 
यह भी पढ़ेः- बदमाशों ने व्यक्ति का फेसबुक एकांउट हैक कर दोस्तों से मांगे हजारों रूपये
विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के चाय प्रौद्योगिकी विभाग ने औषधीय तत्वों के मिश्रण के साथ जैविक चाय के टी.बैग तैयार किए हैं। चाय प्रौद्योगिकी विभाग ने औषधीय और हर्बल आधारित चाय तैयार कर विवि में पहली बार नया प्रयास शुरू किया है। उन्होनें बताया कि विवि की ओर से नव उत्पादित टी.बैग आम आदमी की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होंगे। इस चाय के एक डिब्बे की कीमत 200 से 250 रूपये तक होगीं।

Ads