कांग्रेस ने 46 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर, तो 22 सीटों पर नाम तय करना अभी बाकी

0
1

शिमला: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और इसके लिए सूची भी जारी कर दि है। पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने 57 सीटों पर नाम तय होने की बात कही थी और कहा था कि 11 पर मंथन जारी है मगर उसके बाद लगभग 2 दिन बीत चुके हैं और अभी कांग्रेस ने केवल 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं।

ज्यादातर पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नाम शामिल तो कई नेताओं के कटे टिकट

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची में जिला बिलासपुर की तीन सीटों की उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं तो वही बिलासपुर सदर की सीट पेंडिंग है। पच्छाद से दिग्गज नेता गंगू राम मुसाफिर का टिकट काट कर महिला नेत्री दयाल प्यारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके अलावा चौपाल में भी सुभाष मंगलेट का टिकट कटा तो रजनीश किमटा पर पार्टी ने दांव खेला है। जहां सूची में ज्यादातर पूर्व विधायकों और मंत्रियों के नाम शामिल है तो वहीं पहली सूची में 46 में से तीन महिलाओं को टिकट मिले जिसमें मंडी सदर से चंपा ठाकुर, पच्छाद से दयाल प्यारी और डलहौजी से निवर्तमान आशा कुमारी को टिकट मिली है

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची 2

क्या 22 सीटों पर नाम तय करना कांग्रेस के लिए बन गया है गले की फांस?

प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है 17 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर चुनाव की गैजेटेड नोटिफिकेशन जारी हो गई है और इसके साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वही अब सवाल यह है कि क्या नाम तय करना कांग्रेस के गले की फांस बन चुकी है क्योंकि अभी भी 22 सीटों पर नाम तय होने बाकी है जिनको लेकर कहा जा रहा था कि आज सभी सीटों पर नाम तय कर दी जाएगी और उसकी सूची भी जारी कर दी जाएगी मगर अभी तक सराफ सिर्फ 46 नाम ही सामने है 22 सीटों पर क्या तय होता है और