हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस पार्टी के नेताओं का सन्यास तय : कश्यप

फतेहपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने फतेहपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा को फतेहपुर की जनता मन बना चुकी है कि इस बार यहाँ से भाजपा को जीतना है और विकास की गति को बढ़ाना है.
फतेहपुर में भाजपा मज़बूत है और सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर काम कर रहे है.

Ads

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का सन्यास लेने का समय आ गया है उनके कुछ नेता कह रहे है कि अगर उनके बूथ पर लीड नही आए तो वह सन्यास देंगे. लगता है कि इस बार कई कांग्रेस के नेता सन्यास लेने जा रहे है.

उन्होंने कहा कांग्रेस नेता इन चुनावों में अपनी हार को महसूस कर रहे है और चुनावों में प्रचार से दूरी बनाए रखे है.
कांग्रेस के नेता सच्चे मन से धरातल पर कार्य नहीं कर रहे है.

चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नही है वह उनकी रणनीति से पता चलता है.

उन्होंने कहा कि मंडी में सैनिकों और शहीदों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपमानजनक टिपणी की है जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी. हिमाचल देव भूमि और वीर भूमि है शायद कांग्रेस यह भूल गयी है.

उन्होंने कहा कि अर्की में जब से वीरभद्र जी का ध्यान्त हुए तब से अर्की की जनता की सुध लेने भी अर्की कोई नहीं गए.
कांग्रेस के नेता अपनी सहूलियत के हिसाब से घूम रहे है कोई अनुशासन नही है.

उन्होंने कहा इन उपचुनावों में और 2022 में भाजपा की सरकार बननी तय है, हम एक जुटा के साथ चुनाव लड़ रहे है.

उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है.

आज किन्नौर, लाहौल, जुब्बल, अर्की , फतेहपुर और मंडी में जन सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है यह जनता पर विश्वास हमारी सरकार में दिखता है.

हमारी सरकार के विकास कार्यों को पूरे प्रदेश में मिल रहा है समर्थन.

उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और हमारे प्रदेश के जगत प्रकाश नड्डा जो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है हनक नेतृव में हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है पार्टी. राजन शुशांत को अपने अस्तित्व का पता होना चाहिए वह जानता में भ्रम न फैलाए.