आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी के मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में मेनिफेस्टो को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि शिमला शहर के लिये आम लोगों से जो लिखित सुझाव मांगे गए थे उन पर विचार करने के बाद उन्हें भी मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- कराणा मंदिर में होने जा रहे श्रीमदभागवत महायज्ञ से पूर्व सम्पन्न हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम
बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद सिंह,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा,आशीष बुटेल कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा,अमित पाल सिंह व देवेंद्र बुशेहरी ने भाग लिया।