कराणा मंदिर में होने जा रहे श्रीमदभागवत महायज्ञ से पूर्व सम्पन्न हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

जलयात्रा में सुहागिन महिलाओं ने गाए पारंपरिक मंगल गीत 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
कुल्लू। आनी के ऐतिहासिक व धार्मिक गांव कराणा में आयोजित होने जा रहे श्रीमदभागवत महापुराण के आयोजन से पूर्व शनिवार को अक्षय तिथि और भगवान परशुराम की जयंती के सुअवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जलयात्रा में सुहागिन महिलाओ ने पारंपरिक मंगल गीत व भजन गाकर शोभायात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वन निगम से सेवानिवृत प्रबन्धक ज्ञान शर्मा ने
बतौर मुख्य अतिथि  शिरकत करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं  दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मन्दिर कमेटी को साठ हजार रूपए की सहयोग राशि भेंट की।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया  कि देवता शमशरी महादेव 28 मई को शमशर से रथ पर अपने दूसरे मंदिर कराणा पूरे रिति रिवाजों और देव कारकूनों के साथ शरीक करेंगे।  29 मई को जलयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमदभागवत का भागवत महापुराण का शुभारंभ हो जाएगा। जिसके सफल आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान शर्मा. शांता देवी. वार्ड सदस्य देवेंद्र शर्मा. शमशरी महादेव के कारदार संतोष कुमार,. आत्मा राम.देवता के मुख्य पुजारी देवराज शर्मा . ताबेराम.गोविंद.चिरंजीलाल.मंदिर कमेटी सचिव भीमसैन. उपाध्यक्ष ध्यानसिंह.पंचायत प्रधान रचना ठाकुर. पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा. कराणा के उपप्रधान केवलकृष्ण. गोपाल शर्मा.सोहनसिंह.सुरेश ठाकुर.मेघ सिंह . गुमत राम राणा.निक्का राम. भागीरथी कंवर. चुनीलाल. गोपाल ठाकुर,चंद्रप्रकाश शर्मा. भारतभूषण.दिवान ठाकुर. देवता के सियाने रामसिंह और झाबेराम सहित सैंकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ads