आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती पर शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। करतार सिंह कुल्ला व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वण् इंदिरा गांधी का भरोसा कर्म करने में था न कि काम की उपलब्धियों का श्रेय लेने में।
कुल्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने देश हित के लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए थे। इंदिरा गांधी ने देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया। अपने प्रधानमंत्री कार्यालय में उन्होंने देश से गरीबी उन्मूलन का काम किया और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट कर पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग थलग कर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस अवसर पर अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला उषा शर्मा , सोहन लाल चौहान, सुंदर सिंह चौहान मीडिया प्रभारी हैप्पी मेहता रवींद्र जोरटा सुजय अग्रवाल, शिमला जिला के युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रवींद्र ठाकुर हरि नंद शर्मा, बंटी कायथ ललित घेतटा मंजीत कुमार मौजूद रहे।