दीवान राजा
आनी। आऊटर सिराज के प्रवेश द्वार लुहरी में सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनी चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने खेगसू स्तिथ सब्जी एवं सेब मंडी का दौरा किया और किसान बागवानों को पेश आ रही दिक्कतों को सुना।
इस दौरान मंडी में करीब दो हज़ार मास्क भी बांटे गए।

इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनकाल में हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान भी किसान-बागवानों को कोई राहत नहीं मिल पाई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नेपाली मज़दूरों को लाने की बात भी कही थी जो पूरी नहीं हुई जिससे किसान बागवानों को दिक्कतें पैदा हुई है।
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं । उन्होंने कहा कि 25 फ़ीसदी बस किराया वृद्धि करके भी आम जनता कप परेशान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार के मंत्री खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और दूसरों को नसीहत देने का काम कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के बाद कुलदीप सिंह राठौर ने खेगसू माता मंदिर जाकर माथा टेका और माता का आशीर्वाद लिया।