कांग्रेस ने 17 प्रत्याशियों के साथ जारी की अपनी दूसरी सूची, शिमला से हरीश जनार्था, किन्नौर फिर होल्ड

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल कांग्रेस ने आज देर रात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 22 में से 17 नाम क्लियर कर दिए गए हैं। लेकिन किन्नौर से सिटिंग विधायक व पार्टी के चीफ व्हिप जगत सिंह नेगी के टिकट पर अभी भी संशय बना हुआ है। उनके साथ ही पार्टी ने अभी भी हमीरपुर, मनाली, जयसिंहपुर और पांवटा साहिब से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

आज जारी लिस्ट में भरमौर से पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा और हॉट सीट शिमला से पार्टी ने हरीश जनार्था पर भरोसा जताया है।

जयसिंहपुर से पूर्व विधायक यादविन्द्र सिंह गोमा का टिकट भी पार्टी ने होल्ड रखा है। हालांकि उनका मंडल कह चुका है कि अगर उनकी टिकट कटती है तो इसका अंजाम सही नही होगा।