आदर्श हिमाचल
शिमला । कांग्रेस के सचिव व प्रशिक्षण विभाग के प्रेरक हरिकृष्ण हिमराल ने दिल्ली में राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में कई अन्य केंद्रिय नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी। दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की। हिमराल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर झूठे मामले बनाकर उनके खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक षडयंत्र के तहत उन नेताओं पर निशाना बना रही है। यह कांग्रेस नेताओं के प्रति यह केंद्र सरकार की बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी नेता इसको लेकर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस तानाशाहपूर्ण रवेये को कांग्रेस बदार्शत नहीं करेगी और सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार बौखलाहट में है।