कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. रामलाल ठाकुर की याद में सोलंग में रोपे पौधे

0
536

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/जुब्बल। राजधानी शिमला की तहसील जुब्बल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोलंग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राम लाल ठाकुर की याद में 500 के क़रीब पौधे रोपे और उनके सोलंग के प्रति योगदान को याद किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की जुब्बल की उत्तराखंड के साथ लगती आख़िरी पंचायत सोलंग की सड़क से लेकर बिजली पानी स्कूल सब 80-90 के दशक में रामलाल  की देन है। इसलिए उनकी याद में पटाला सासकिर जाखरु बिशनी पंचायत के हर गाँव में पौधे रोपे जा रहे है।

यह भी पढ़ें: रोहड़ू के मेलठी को रंजन चौहान को छाजटा की टीम में मिली जगह
गौरतलब है कि रामलाल ठाकुर की 18 वी पुण्यतिथि के दिन से ब्लाक कांग्रेस जुब्बल कोटखाई ने पूर्व संसदीय सचिव रोहित ठाकुर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस की देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिसके तहत पुरे जुब्बल नावर कोटखाई की प्रत्येक पंचायत में हज़ारों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

इसी के तहत मंगलवार को सोलंग पंचायत में पौधे रोपे गए, वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस सेवादल कौशल मुँगटा, प्रधान ग्राम पंचायत सोलंग हेमा पोशटा व कांग्रेस के सभी कर्मठ कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here