मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारी से करें संपर्क

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। जिला कुल्लू के समस्त विकास खंडों की पंचायतों, जिनका पुनर्गठन या विभाजन नहीं हुआ है, में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, कोई दावा, आक्षेप दर्ज करने के लिए मतदाता संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 3 अक्तूबर 2020 को किया गया है। मतदाता 5 अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक पुनर्निरीक्षण अधिकारी के पास दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। दावे व आक्षेप प्रस्तुत होने के सात दिन के बाद इनका निपटारा किया जाएगा। पुनर्निरिक्षण प्राधिकारी द्वारा आदेश पारित करने के सात दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायतसम्मुख अपील प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। अपील प्रस्तुत करने के 5 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसका निपटारा किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 नवम्बर 2020 को किया जाएगा।

Ads

यदि किसी व्यक्ति को उक्त पंचायतों की सूची में अपना नाम सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो वह संबंधित विकास खंड के पुनर्निरिक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं। दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपरोक्त कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध होंगे।