कोरोना: प्रदेश में 54 विद्यार्थी समेत 6 टीचर कोरोना पॉजिटिव, सक्रिय मामले 1300 के करीब पहुंचे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है, प्रदेश में एक्टिव केस 1300 के करीब पहुंच गए हैं. प्रदेश में पांच दिन में 54 छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. जिस वजह से विद्यार्थियों को लेकर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है.

Ads

ताज़ा आंकड़ा:

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1312 हुए. अभी तक 3694 कोरोना संक्रमितों की मौत. कांगड़ा में 400, हमीरपुर में 321 और मंडी में 200 मामले सक्रिय.

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में चार लोगों की मौत कोरोना के कारण मौत हुई. मृतकों में कांगड़ा में तीन और मंडी का एक व्यक्ति शामिल है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जबकि 95 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना की जांच के लिए 7718 सैंपल लिए गए, जिसमे से 11 की रिपोर्ट आनी है.

कांगड़ा में 62, मंडी में 35, हमीरपुर व ऊना में 20-20, शिमला में 17, बिलासपुर में 11, सोलन में पांच, किन्नौर व कुल्लू में तीन-तीन और लाहुल स्पीति में कोरोना का एक मामला सामने आया है. वहीं चंबा व सिरमौर में कोरोना का नया मामले सामने नहीं आया है.

सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि लोगों को कोरोना को हलके में नहीं लेना चाहिए, सभी नियमों का गंभीरता से पालन करें.

मंडी के चौक स्कूल में 4 बच्चे और 6 टीचर पॉजिटिव

मंडी जिला की बल्द्वाड़ा तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक के 4 बच्चे और 6 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले, स्कूल के 7 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में जाकर यहां सभी 159 बच्चों और शिक्षकों के सैंपल लिए थे. जांच में 4 बच्चे ही पॉजिटिव पाए गए, साथ 6 शिक्षक भी पॉजिटिव निकले हैं. इनमें से किसी में भी किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन ऐहतिआत के तौर पर इन सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है.

चौक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्कूल में एसओपी का पालन किया जा रहा है और सभी कक्षाएं नियमित रूप से जारी हैं. स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है. पॉजिटिव आए बच्चों में 10वीं कक्षा के 3, 11वीं कक्षा का 1 और 12वीं कक्षा के 7 बच्चे शामिल हैं.