कोरोना काल में जिनके ऊपर सबके स्वास्थ्य की सुरक्षा का जिम्मा, वे ही नियम मानने को नहीं तैयार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना काल में जिस स्वास्थ्य विभाग पर सबके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है, उसी के अधिकारी नियम-कायदे मानने को तैयार नही है। ताजा मामले में वीरवार को राजधानी शिमला के मशोबरा ब्लाक की एक बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिय़ां उड़ी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 30 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि बैठक में 125 के करीब लोगों को आमंत्रित कर लिया गया था। बैठक बीएमओ मशोबरा ने बुलाई थी।

Ads

यह भी पढ़ेंः- देश की सब से बड़ी भूमिगत हाइड्रो पवार स्टेशन नाथपा-झाकड़ी ने विद्युत उत्पादन में तोड़ा 17 सालो का रिकार्ड

 हालांकि वहां से बैठकी की फोटोएं और वीडियो बाहर आने के बाद मामला सीएमओ तक पंहुचा और उन्होंने फोन कर बैठक स्थगित करने के आदेश दिए। इसके बाद बीएमओ ने सभी को वापिस भेजा और सिर्फ डाक्टर्स की मीटिंग ली गई।

बीएमओ और सीएमओ शिमला से उनका पक्ष जानने के लिए आदर्श हिंमाचल ने फोन किया लेकिन दोनों ही अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। गुरूवार को बीएमओ ने मशोबरा ब्लाक के मेडिकल अधिकारियों, पैरा मेडिकोस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक बुलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का ध्यान नहीं रखा गया।