पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए कुल इतने कोरोना पाॅजिटिव केस

28472 लोगों ने जीती कोविड-19 से जंग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित देश में बुधवार की शाम संक्रमितों की संख्या 12 लाख से पार पहुंच गई तथा मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 29000 से पार पहुंच गया। देश में पिछले दो दिनों के भीतर कोरोना मामलों में एक लाख की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले रविवार की रात कोरोना मामले 11 लाख से पार पहुंचे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37724 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 648 की जान गई। उधर, देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होने के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड 28472 लोग रोगमुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बुधवार सुबह तक 7.50 लाख से पार पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः- अब हिमाचल में बसों में सफर हुआ मंहगा, तमाम विरोधों के बीच बढ़ें हुए किराए को लेकर जारी हुई अधिसूचना
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार की रात दस लाख के पार पहुंच गए थे। गुरुवार की रात संक्रमितों का आंकड़ा 10,01,863 था, जो शनिवार की रात को 10,70,417 पर पहुंच गया था और रविवार की रात इसने 11 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया, जो गंभीर चिंता का विषय है। कोरोना के मामलों में इस कदर की वृद्धि सामुदायिक प्रसार की आशंका की एकतरह से पुष्टि भी करते हैं। उधर, बुधवार को खबर लिखे जाने तक देश में 22,222 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी थी और 555 की मौत हो चुकी थी। बुधवार देर रात तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख से पार यानी 12,24,441 तक पहुंच गया, वहीं मृतकों की तादाद 29333 तक पहुंच गई। बुधवार को 22222 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। अब तक 767777 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में अभी भी 422222 मरीज सक्रिय हैं।

Ads