कोरोना अपडेट: ऊर्जा मंत्री के अटेंडेंट सहित चार जिलों से आए 28 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 3075

कोरोना के मामलों की प्रदेश में ताजा स्थिति
कोरोना के मामलों की प्रदेश में ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी ही हो रही है। पिछली रात नौ बजे के बाद से अब तक प्रदेश में चार जिलों से 28 नए मामले सामने आ चुके हैं। आज शाम पांच बजे प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी मेडिकल बुलेटिन में चंबा से सर्वाधिक 13, शिमला से आठ, बिलासपुर से चार और सोलन से तीन नए ममाले शामिल हैं। इसके अलावा आज पांच जिलों से 51 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सोलन से सर्वाधिक 25, शिमला से 13, मंडी से 10, किन्नौर से दो और बिलासपुर जिला से एक मरीज शामिल है।

पिछले कल ही कोरोना संक्रमित हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अटेंडेंट की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यपाल की कोरोना जांच की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमित हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी दोनों बेटियों को भी देर रात डीडीयू में लाया गया है। मंत्री मधुमेह की बीमारी से भी पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री का देर रात ईसीजी टेस्ट भी किया। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री की पत्नी समेत 150 लोगों को सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

यह भी पढ़ें: 

शिमला जिले में आठ नए कोरोना मामले आए हैं। इनमें तीन लोग मिलिट्री अस्पताल जतोग से हैं जबकि एक मामला आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में आया है। ये अर्की निवासी है। सुबह चंबा में 10 नए मामले आने के बाद शाम को तीन और मामले जिला से रिपोर्ट हुए हैं।  संक्रमितों में आठ धरोग मोहल्ला के हैं। सभी पहले से संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आने से पाजिटिव हुए हैं। सेना का जवान व सीआईएसएफ जवान की महिला रिश्तेदार भी पाजिटिव पाई गई है। जिले में शाम को तीन और मामले आए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 63 हो गई है। 86 मरीज ठीक हो गए है।

इसी के साथ आज अभी तक आए 28 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3075 पर पंहुच गई है जबकि 1916 लोगों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में सक्रिय मामले 1119 रह गए हैं। प्रदेश में इकलौते लाहौल-स्पिति जिले में कोरोना को कोई भी मामला एक्टिव नही है।  आज 2691 सैंपल्स जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से 2520 सैंपल्स की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। जबकि सोलन में आज आए तीन, शिमला और शिमला के चार-चार नए मामले पिछले कल की पेंडिंग कोरोना सैंपल्स जांच रिपोर्ट में से हैं। अभी पिछले कल के भी 549 सैंप्लस की रिपोर्ट्स आना बाकी है।