कोरोना अपडेट: सोलन में फिर 31, चंबा में सेना के दो जवान, आशा वर्कर संक्रमित, कुल संक्रमित हुए 2009

गोहर व जंजहैली के दुकानदार दो दिन रखेंगे दुकानें बंद, 818 हुई सक्रिय मामलों की संख्या

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/सोलन। प्रदेश में कोरोना की तेजी से बढ़ती गिरफ्त ने हिमाचल सरकार को फिर से दो शहरों में लाक डाउन लगाने पर विवश कर दिया है। शनिवार सुबह प्रदेश में 38 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें 31 नए मामले अकेले सोलन से रिपार्ट किए गए हैं जबकि चंबा में भी सात नए मामले आए हैं। सोलन में संबंधित मामलो में बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों के कामगार शामिल हैं। शेष रहते 50 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में शनिवार को यह खुलासा हुआ है। 12 की रिपोर्ट निगेटिव व अन्य सात कोरोना सैंपल की अभी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: माॅनसून के दौरान डेंगू, मलेरिया व स्क्रब टाईफस की रोकथाम के लिये मंथन
चंबा में छह कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। यहां सेना का जवान,  आशा वर्कर, दिल्ली से लौटा युवक, बिहार से लौटा मजदूर, जालंधर से लौटा व्यक्ति और लद्दाख से लौटा एक अन्य सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं मंडी जिले के सराज और नाचन में कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते गोहर और जंजैहली के दुकानदारों ने दो दिन दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं थुनाग और बगस्याड़ में दुकानें बंद रखने को लेकर बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। दोनों क्षेत्रों में एक दिन में ही 26 मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़े ने कुल संक्रमितों की संख्या 1992 पर पंहुचा दी है जबकि 1146 लोग ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले भी बढ़कर 818 हो गए हैं।

Ads