कोरोना अपडेट: छह जिलों से 41 नए मामले, सिरमौर के बाद अब दिक्कत में मंडी, सात सौ पार हुए सक्रिय मामले

सिरमौर से 22 तो मंडी में 10 मामले, नाहन-ददाहू बाजार दो दिन के लिए लॉकडाउन

मंडी के लंबाथाच में एकसाथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। लंबाथाच में संक्रमित पाए गए 12 लोग भाजपा जिला प्रवक्ता के प्राथमिक संपर्क में आए हैं। इसके अलावा सरकाघाट तहसील से, रंधाड़ा से, चच्योट से, रोपड़ी सरकाघाट से, गोहर से तीन, कुन्नू पधर से एक, रिवालसर मंडी से और एक अन्य मंडी के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन थे।
उक्त मामलों में ठेकेदार समेत पांच कोरोना पॉजिटिव चालक के संपर्क में आए हैं। इसी चालक के संपर्क में आकर मंडी के भाजपा प्रवक्ता पॉजिटिव हुए और भाजपा प्रवक्ता के संपर्क मे आकर अतिरिक्त महाधिवक्ता, उनकी पत्नी और बेटा संक्रमित हुए हैं। सिरमौर जिले के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 13 नए पॉजिटिव आए मामलों में 8 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 10 से 42 वर्ष के बीच है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 9 से 46 वर्ष के बीच है। सिरमौर जिले में अब कुल 147 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना अपडेट: मंडी में अब आए 12 मामले एक साथ, कुल्लू में दो और हमीरपुर में तीन नए मामले
मंडी में कम्युनियटी स्प्रेड नही, नाहन-ददाहू में लॉक डाउन, बीबीएन में लॉक डाउन की तैयारी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/मंडी/कुल्लू/हमीरपुर।
जिला मंडी में एक साथ 12 नए मामले सामने आ गए हैं। इस से पहले यहां से दस मामले रिपोर्ट किये गए है। अब यहां का आंकड़ा भी 22 पर पहुंच गया है
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/कांगड़ा/सिरमौर/मंडी/किन्नौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों से कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। आज सिरमौर के गोविंदगढ़ मोहल्ले में 13, मंडी में 10 और कांगड़ा में पांच, किन्नौर में दो और ऊना व बिलासपुर से एक-एक नया मामला शामिल है।
सिरमौर के बाद जिला मंडी भी कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। आज सिरमौर जिले के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 13 नए पॉजिटिव आए मामलों में 8 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 10 से 42 वर्ष के बीच है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 9 से 46 वर्ष के बीच है। सिरमौर जिले में अब कुल 147 एक्टिव मामले हैं। शाम के बुलेटिन में सिरमौर से फिर नौ नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ सिरमौर से 22 नए मामले आज शाम पांच बजे तक दर्ज किए गए हैं।
मंडी जिले में भी आज एक साथ 10  कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। सरकाघाट तहसील से, रंधाड़ा से, चच्योट से, रोपड़ी सरकाघाट से, गोहर से तीन, कुन्नू पधर से एक, रिवालसर मंडी से और एक अन्य मंडी के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन थे। इन मामलों में ठेकेदार समेत पांच कोरोना पॉजिटिव चालक के संपर्क में आए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार को सिर्फ अपनी तिजोरी की चिंता – कुलदीप सिंह राठौर
इसी चालक के संपर्क में आकर मंडी के भाजपा प्रवक्ता पॉजिटिव हुए और भाजपा प्रवक्ता के संपर्क मे आकर अतिरिक्त महाधिवक्ता , उनकी पत्नी और बेटा संक्रमित हुए हैं। वहीं कांगड़ा में सेना के दो जवान (23 वर्षीय, 33 वर्षीय) कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इन्हें सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है।  लेह से लौटे सेना के दो और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों को एमएच योल और पालमपुर शिफ्ट किया जा रहा है।
वहीं कांगड़ा में सेना के दो जवानों (23 वर्षीय, 33 वर्षीय) सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। जवानों को सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है। लेह से लौटे सेना के दो और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों को एमएच योल और पालमपुर शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके अलावा किन्नौर जिला में दो और बिलासपुर व ऊना से भी एक-एक संक्रमित मामले सामने आए हैं।
सिरमौर के नाहन और ददाहू बाजार दो दिन के लिए लॉकडाउन रहेंगे। स्थानीय लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। शहर में आवजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। यदि कोई नियमों की अवेलना करता है तो छह माह से दो वर्ष तक की कैद की सजा भी हो सकती है। गौर हो कि सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना ने सामुदायिक संक्रमण का रूप ले लिया है।
मोहल्ले में शुक्रवार शाम तक 125 एक्टिव मामले हो चुके हैं। मोहल्ले के बाहर भी एक सब्जी विक्रेता पॉजिटिव आया है। ददाहू में मीट विक्रेता और ढाबा संचालक पॉजिटिव आए हैं। लिहाजा, संक्रमण की चेन तोड़ने के मद्देनजर नाहन और ददाहू शहर को दो दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। जिला दंडाधिकारी डॉ. आरके परूथी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों ही बाजारों में 24 जुलाई रात नौ बजे से 27 जुलाई सुबह नौ बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, दवा और शराब की दुकानें खुली रहेंगी। दूध की दुकानें सुबह सात से नौ बजे तक खोली जा सकेंगी।
इसके अलावा आज आए नए मामलों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1875 पर पंहुच गया है जबकि सक्रिय मामले भी बढ़कर 705 प पंहुच गए हैं। अभी तक 1142 लोग ठीक हो चुके हैं। आज सुबह कांगड़ा जिला से एक मौत के साथ ही प्रदेश में मौत का आंकड़ा 11 पर पंहुच गया है। अभी भी 2599 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।

Ads