कोरोना अपडेट: प्रदेश में आठ जिलों से आए आए 65 नए मामले, 1725 पहुंचा आंकड़ा

सीएम कार्यालय के उप सचिव, जिला भाजपा प्रवक्ता, पुलिस कर्मी संक्रमित, सक्रिय मामले पहुंचे 593

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना की गिरफ्त कसती जा रही है। बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों से 65 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिमला में 23, सोलन में 10, सिरमौर 14, चंबा में 4, मंडी में 3, ऊना 4, कांगड़ा से 6 और हमीरपुर में 1 मामले आया है।
जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। दो मामले शहर और एक सरकाघाट का है। शहर की पैलेस कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा के प्रवक्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों बड़े नेताओं से मिलने शिमला भी गए थे। वहीं दूसरा मामला शहर के ही विश्वकर्मा मंदिर मंगवाई का है। जबकि तीसरा कोरोना संक्रमित भांवला सरकाघाट का है। प्रशासन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुट गया है।
मंडी शहर में तीन दिन में तीन मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंडी में अब 14 एक्टिव केस हैं। सीएम डॉ देवेंद्र ठाकुर ने तीन संक्रमण के मामले सामने आने की पुष्टि की है। वहीं चंबा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमित सेना के जवान के संपर्क में आने से उसके परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

Ads

यह भी पढ़ें: विशेष: सुरेश कश्यप की नियुक्ति के साथ भाजपा ने साधा जातीय समीकरण, मुख्यमंत्री की सहमति के बाद नड्डा ने लगाई मुहर

शिमला जिले में बुधवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सीएम ऑफिस के उप-सचिव का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया । रिपोर्ट आते ही सीएम ने सचिवालय में प्रेस वार्ता समेत तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए और सीधे अपने सरकारी आवास ओकओवर लौट गए। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवार के साथ छह दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी होम क्वारंटीन किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर, उनके परिवार और अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए। ओक ओवर से 36 और सचिवालय से 27 के सैंपल लिए गए। बाकि की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आएगी।
कोरोना सैंपल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के लिए हैं। पांच दिन बाद फिर से इनका टेस्ट होगा। इसके अलावा एक सुन्नी और एक सेना अस्पताल में पॉजिटिव मामला आया है। जिले में उपमंडल के अंतर्गत महेंदली बाजार में बुधवार को एक साथ 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है। इनमें 17 मजदूर होम क्वारंटीन थे जबकि उनके संपर्क में आया एक  बागवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
कांगड़ा में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के दो शोधकर्ताओं समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  पांच लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से दो कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 23 व 26 वर्षीय शोधकर्ता युवतियों में कोरोना वायरस पाया गया है। इनमें से एक दिल्ली व एक हरियाणा की रहने वाली हैं।
वहीं, बैजनाथ के पंजयाला की 45 वर्षीय महीला भी कोरोना की चपेट में आई है। पॉजिटिव आने के बाद तीनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है। वहीं, योल क्वारंटीन सेंटर में रह रहे 30 व 33 साल के दो सेना के जवान कोरोना की चपेट में आए हैं। दोनों को सैन्य अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा नूरपुर के रिट का हैदराबाद से लौटा होम क्वारंटीन 36 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है।
उधर सिरमौर जिले में भी 14 मामले आए हैं। नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। बुधवार को मोहल्ला में 14 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 14 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । मोहल्ला में अब संक्रमितों का आंकड़ा 88 पहुंच गया है । जबकि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 104 पहुंच गई है। देर शाम आई  रिपोर्ट के मुताबिक गोबिंदगढ़ मोहल्ला में आए 14 मामलों में सात युवक/पुरुष है। इनकी उम्र 13 वर्ष से लेकर 76 वर्ष है। जबकि सात युवतियां/महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं।  इनकी उम्र 14 वर्ष से लेकर 42 वर्ष है। उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है।
जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके साथ ही जिला में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 286 हो गई है, लेकिन इनमें से 270 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जिला में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 13 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार शाम को प्राप्त रिपोर्ट में हमीरपुर तहसील के मझोट  का 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह 16 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति के साथ लेह-लद्दाख से आया था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था। जिला ऊना में चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।  लठियाणी, बसदेहड़ा, अजौली और पंडोगा से नए मामले आए हैं।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1725 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 593 हैं। 1105 मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।