कोरोना अपडेटः आईजीएमसी में तोड़ा किन्नौर की 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम, 31 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा

कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी
कोरोना से होने वाली मौतों की जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना से जिला किन्नौर की रहने वाली 84 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया हैं जिससे अब तक प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 31 तक जा पहुंचा है। इस बुजुर्ग महिला को 14 अगस्त को स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते डीडीयू से आईजीएमसी अस्पताल शिफ्ट किया गया था, जहां आज महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि महिला का दिल्ली में भी मकान था और आज शाम चार बजे महिला का शव दिल्ली भेज दिया जाएगा।
आपकों बता दें कि जिला किन्नौर की यह पहली मौत रिकार्ड की गई है। अभी तक प्रदेश के जिला मंडी में सर्वाधिक सात मौतें दर्ज की जा चुकी है। जिला सोलन में भी छठी मौत हो चुकी है। इसी के साथ कांगड़ा में छह,हमीरपुर में चार, चंबा में 3,और शिमला में भी इस बुजुर्ग महिला की मौत होने से आंकड़ा तीन हो गया है।इसके अलावा सिरमौर में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है। इसी माह मरने वालों की संख्य 19 पर पंहुच गई है।

Ads