आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/बिलासपुर/कांगड़ा/हमी रपुर/कुल्लू/मंडी/सिरमौर/सोलन/ ऊना। हिमाचल में स्थिति काफी चिंताडनक और गंभीर बन गई हबै। यहां हर रोज लगातार हो रहे कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ रविवार को सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। आज प्रदेश के दस जिलों से रिकार्ड तोड़ 397 मामले ठीक हो चुके हैं। जबकि नौ जिलो से ठीक होने वालों की संख्या भी आज 197 है। आज रिकार्ड नए 397 मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी दो हजार के पार पंहुच गई है। अब प्रदेश के सभी जिलों में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2176 पर पंहुच गया है। कुल्लू में रिकार्ड 68, सोलन में 58, चंबा में 52, बिलासपुर में 31, मंडी में 40, सिरमौर में 48, ऊना में 16, शिमला में 31, कांगड़ा में 60, और किन्नौर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस आया है। प्रदेश में अब तक 53 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। कुल्लू जिले में रिकॉर्ड 68 मामले आए हैं। एक साथ इतने मामले आने से हड़कंप मच गया है। चंबा के होली क्षेत्र की निजी परियोजना में कार्यरत 20 कर्मियों समेत 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।
चिंता की बात यह है कि नए मरीजों में चंबा शहर और इसके आसपास के मोहल्लों से भी कई मामले सामने आए हैं। लोअर जुलाहकड़ी में 5, हरदासपुरा वार्ड में 3, बनगोटू में 8, पुखरी स्वास्थ्य खंड के देहरा में 3 और होली क्षेत्र में निर्माणाधीन निजी परियोजना के 20 कर्मी एक साथ पॉजिटिव आए हैं। भटियात, तीसी, और डलहौजी से भी कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चंबा में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
किन्नौर जिले में नमज्ञा गांव की 34 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। नमज्ञा गांव में कुछ दिन पहले 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोलन से पहुंची थी और 26 अगस्त को बुखार होने के बाद नमज्ञा आयुर्वेदिक अस्पताल में जांच करवाई थी। बुखार ज्यादा बढ़ने के कारण 29 अगस्त को उसे पूह अस्पताल रेफर किया गया और यहां से उसके परिजन सोलन ले गए थे। 3 सितंबर को बुजुर्ग महिला का सैंपल सोलन में लिया गया और चार को सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया। किन्नौर के स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो निगरानी अधिकारी डॉ. कविराज की टीम ने 5 सितंबर को नमज्ञा गांव जाकर बुजुर्ग महिला के परिवार के 6 सदस्यों के कोविड सैंपल लिए। इनमें से 5 निगेटिव और 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। किन्नौर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि पूह के सरकारी अस्पताल को भी सील कर दिया गया है और अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है।