हिमाचली बेटी कंगना रनौत को पूरी सुरक्षा देगी प्रदेश सरकार:  जयराम ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हिमाचली बेेटी कंगना रनौत ने बॉलीवुड में इस्तेमाल होने वाले ड्रग्स के नेपोटिज्म के आरोपों को लेकर लगातार हमला बोल रही हैं। बीते दिनों शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दी, जिसकी शिकायत बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता और बहन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से की है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी बात कंगना राणावत के पिता से फोन पर हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचली बेटी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी जिसके लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को उनका मुंबई जाने का की योजना है और हिमाचल की बेटी कंगना की सुरक्षा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Ads