कोरोना अपडेट: शिमला में दिल्ली से आया ड्राइवर, सिरमौर-सोलन में सेना का जवान , ऊना में पुलिसवाला संक्रमित, कुल आंकड़ा हुआ 1377

सोलन में फिर 18 मामले, लाहौल स्पीति हुआ कोरोना मुक्त, सक्रिय मामले हुए 382

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/ऊना/हमीरपुर/मंडी/सिरमौर/कांगड़ा। प्रदेश में आज सात जिलों से 37 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इनमें सोलन जिले में सबसे ज्यादा 18, हमीरपुर में तीन, मंडी में चार, कांगड़ा पांच, ऊना पांच, शिमला और सिरमौर में एक-एक मामला आया है। वहीं आज पांच जिलों से दस मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमे कांगड़ा से पांच, कुल्लू से दो और हमीरपुर, मंडी व लाहौल-स्पिति से एक-एक मरीज शामिल हैं। आज प्रदेश का जिला लाहौल स्पीति कोरोना से मुक्त हो गया है। अब यहां एक भी कोरोना का सक्रिय मामला नही है।
गुरूवार को चेन्नई से लौटा 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। उपमंडल भोरंज के रहने वाले 18 वर्षीय दो जुड़वा भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह दोनों भाई अपने माता पिता के साथ सात जुलाई को दिल्ली से हमीरपुर लौटे हैं। माता-पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है जबकि जुड़वा बेटे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है।  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 279 हो गई है।  जिला में 15 सक्रिय मामले हैं और 261 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
जिला मंडी में गुरुवार को चार और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। टकोली का 18 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। वह 8 जुलाई को दिल्ली से लौटा है। युवक को हणोगी माता सराय में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। युवक में कोरोना के लक्षण नहीं थे। उसे कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: दुखद: खेलते-खेलते पैराफिट से पब्बर में गिरी 11 माह की बच्ची, बचाने उतरी माँ की मौत, मासूम की तलाश जारी
वहीं, कश्मीर से लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। वह बल्ह के दियारगी में होम क्वांरटीन था। उसे कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया है। सीएमओ डॉ. देंवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। सरकाघाट के डगोह की सास-बहू कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। दोनों चंडीगढ़ से अपने गांव टैक्सी में आई थीं। चंडीगढ़ मोहाली में निजी अस्पताल सुहाना में इलाज के लिए गई थीं। सास बहुत समय से मधुमेह की मरीज है और दो दिन पहले उसे बुखार व चक्कर जैसा महसूस हुआ। इसको देखते हुए दोनों के कोरोना टेस्ट लिए गए जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कांगड़ा जिले में भी पांच नए कोरोना मामले आए हैं। इसके अलावा शिमला में भी एक मामला आया है। दिल्ली से सीएम जयराम से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। चेन्नई से लौटा कांगड़ा तहसील क्षेत्र का अर्धसैनिक बल का 51 वर्षीय कर्मचारी, लेह से लौटी अर्धसैनिक बल में कार्यरत टियारा की रहने वाली 20 वर्षीय युवती, अरुणाचल प्रदेश से लौटा नूरपुर का रहने वाला अर्धसैनिक बल का 35 वर्षीय जवान, राजा का बाग में 45 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है।
नागालैंड से लौटा देहरा का रहने वाला अर्धसैनिक बल का 39 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, जिला सिरमौर में भी एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। अब जिले में सक्रिय मामले आठ हो गए हैं।   पॉजिटिव 27 वर्षीय सेना का जवान युवक कादियाना लाना संगड़ाह का निवासी है और भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में सेवारत है। वह 10 जुलाई को नई दिल्ली से सिरमौर जिले में आया था और वर्तमान में हिमालयन कॉलेज कालाअंब में संस्थागत क्वारंटीन में था। 15 जुलाई को कोविड-19 टेस्ट के लिए इसका सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।
सोलन जिले में गुरुवार रात को एक साथ कोरोना के 18 नए मामले आए हैं। इससे जिले में हड़कंप मंच गया है। संक्रमितों में 14 सारा टेक्सटाइल, तीन एसएसएफ टेक्नो प्लास्टिक के अलावा एक स्पाटू से सेना का जवान शामिल है। संक्रमितों में दो महिलाएं और अन्य सभी पुरुष हैं।  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कुल कोरोना मामलों की संख्या 288 हो गई है। सक्रिय मामले 179 हैं।
ऊना जिले में भी पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। गगरेट के एक होटल में स्थापित क्वारंटीन सेंटर में सेवाएं दे रहा अंब के बेहड़ बटेहर का 50 वर्षीय पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया है।  इसी होटल में क्वारंटीन सेंटर में तैनात बंगाणा के भिंडला की 21 वर्षीय महिला पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, इसी होटल का 30 वर्षीय मालिक भी पॉजिटिव आया है।
वहीं होमगार्ड जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह नंगल जरियाला में ड्यूटी पर तैनात है। 22 वर्षीय विवाहिता भी पॉजिटिव आई है। इसका पति पहले ही संक्रमित पाया गया है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 151 हो गया है। 113 ठीक हो चुके हैं और 38 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1377 पहुंच गया है। राज्य में 382 सक्रिय मामले हैं। 971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।

Ads