आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/कुल्लू/मंडी/सिरमौर। प्रदेश में शनिवार को सात जिलों से 92 नए मामले सामने आए हैं। इनमे चंबा से सर्वाधिक 43 मामले चंबा से आए हैं। सिरमौर से 24, कांगड़ा व हमीरपुर से आठ-आठ, कुल्लू व मंडी से चार-चार और शिमला से एक नया मामला सामना आये हैं। साथ ही आज छह जिलों से 61 मरीज आज ठीक भी हुए हैं। सर्वाधिक 42 लोग आज सोलन जिला से ठीक हुए हैं। शिमला से नौ, हमीरपुर से तीन, कांगड़ा व मंडी से दो-दो, हमीरपुर और सिरमौर से तीन-तीन मरीज ठीक हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संक्रमित होने के बाद उनकी चैन भी लंबी होती जा रही है। मंत्री के संपर्क में आने से अब खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर परिवार सहित पॉजिटिव आ गए हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री की दो बेटियों के बाद उनकी पत्नी और भतीजा भी संक्रमित पाया गया। ऐसे में मंत्री के संपर्क में आने से अब तक 23 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रामपुर वन मंडल के तहत झाकड़ी में वन विभाग ने ट्रेप किया तेंदुआ
इनमें मंत्री के स्वागत समारोह में ड्यूटी पर तैनात पुरुवाला थाने का हेड कांस्टेबल भी शामिल है। इस कारण थाना सील कर स्टाफ क्वारंटीन कर दिया गया है। सुखराम चौधरी की पत्नी, बलदेव तोमर और उनका परिवार होम आईसोलेट किए गए हैं। उधर शनिवार को हिमाचल में कोरोना के 92 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चंबा में 43, सिरमौर में 24, हमीरपुर और कांगड़ा में 8-8, मंडी-कुल्लू में 4-4 और शिमला में एक मामला आया है।
बुधवार को पॉजिटिव आने वालों में खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर (49), उनकी पत्नी (45), बेटा (22), बेटी (19) घर में काम करने वाले 2 कर्मी शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री की पत्नी (55), भतीजा एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष (32), मंत्री के घर में रह रहा 14 वर्ष का बालक, मंत्री के भतीजे का दोस्त (32), माजरा निवासी युवक (32) पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा बद्रीपुर निवासी (32) और पुरुवाला थाने का एक जवान (38) संक्रमित हुआ है। पहले ही पॉजिटिव आ चुके ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां और पीएसओ शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती हैं।
आज आये नए मामलों के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3242 पर पहुंच गया है। 2015 लोगों के ठीक होने के बाद 1187 मामले सक्रिय हैं। आज प्रदेश में 2107 कुल सैम्पल्स जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमे से अभी 1863 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आने बाकी है। अभी कुल 2013 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट्स का इंतजार है। इनमें से 150 सैम्पल्स पिछले कल के हैं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के पिता, पत्नी समेत 16 के लिए सैंपल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। नड्डा के गांव विजयपुर में शुक्रवार को पॉजिटिव आए सेना के जवान की बहन नड्डा के पिता की केयर टेकर है। वह अपने संक्रमित भाई के संपर्क में आ चुकी है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य खंड झंडूता की टीम विजयपुर में पहुंची और जेपी नड्डा के पिता और उनकी धर्मपत्नी समेत 16 के कोरोना सैंपल लिए। इनमें ड्राइवर, कुक और अन्य स्टाफ शामिल है। झंडूता स्वास्थ्य खंड अधिकारी अरविंद टंडन ने इसकी पुष्टि की। केयर टेकर का नड्डा के घर में आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों नड्डा के पिता डॉ. नारायण लाल नड्डा व जेपी नड्डा की धर्म पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा भी विजयपुर आई हुईं हैं। डॉ. मल्लिका नड्डा ने बताया कि केयर टेकर का घर उनके घर के पास ही है, जिसके चलते एहतियातन टेस्ट करवाया है।
चंबा के धड़ोग मोहल्ले एक साथ 40 मामले
चंबा। शहर के साथ लगते धड़ोग मोहल्ले में शनिवार को 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। चिंता की बात यह है कि इस मोहल्ले में अब तक 64 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।