कोरोना अपडेट: प्रदेश के पांच जिलों से आए नौ मामले, कुल संक्रमित मामले पहुंचे 1023

हमीरपुर में दो बच्चों सहित महिला संक्रमित, एक्टिव मामले हुए 337

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चम्बा/हमीरपुर/कांगड़ा/मंडी/सोलन। प्रदेश में आज पांच जिलों से कुल नौ नए मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर से तीन, कांगड़ा और चम्बा से दो-दो और मंडी और सोलन जिला से एक-एक नया मामला आया है। इसके अलावा आज पांच ही जिलों से 31 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमे सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा से 15, हमीरपुर से 9, शिमला से 4, सिरमौर से दो और चम्बा से 1 मरीज आज ठीक हुआ है।
चम्बा में नोएडा से लौटा सलूणी का 47 वर्षीय व्यक्ति जोकि होम क्वारंटीन था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। धरभूणी मसरूंद का 50 वर्षीय व्यक्ति जोकि पेड क्वारंटीन में रह रहा था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं शुक्रवार में चंबा में एक मरीज स्वस्थ हुआ हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चंबा जिले में अब सात एक्टिव केस हैं। जिला में अभी तक कुल 46 मरीज ठीक हो चुका है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने किया प्रोटीन प्रसंस्करण केंद्र का शुभांरम्भ, टिशु कल्चर इकाई और बांस की हाई-टैक नर्सरी की भी रखी आधारशिला
मंडी में गुम्मा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटी 26 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।। सोलन जिले के बद्दी में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यहां एक उद्योग में काम करता है और रेंडम आधार पर इसका सैंपल लिया गया था।
जिला कांगड़ा में दो नए मामले सामने आए हैं। 23 जून को दिल्ली से लौटी मैक्लोडगंज की 26 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। वर्तमान में युवती को तिब्बतियन रिसेप्शन सेंटर में इंस्टीट्यूशनल  क़वारन्टीन किया गया था। अब युवती को डेडिकेटिड कोविड केअर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि दूसरे मामले में मैक्लोडगंज का 60 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इसे धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।
जिला हमीरपुर में दो बच्चों और एक महिला समेत कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिला से भेजे गए सैंपलों की शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में ये तीनों कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों संख्या 256 पहुंच गई है, जिनमें से 175 ठीक हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गांव कोटि ताल भोरंज की 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वह 21 जून को अपने पति और बच्चे के साथ पुणे से आई थी तथा गृह संगरोध में थी। 30 जून को उसका सैंपल लिया गया था। इस महिला के अलावा गांव लगमवी का दो वर्षीय बच्चा भी पाजीटिव पाया गया है। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से आया था। गांव पंसाई उपमंडल नादौन के दस वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। वह परिजनों संग गाजियाबाद से आया था और सासन में संगरोध में था।
जबकि जिला में आज नौ और लोगों ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीत ली है। शुक्रवार शाम को प्राप्त फॉलोअप रिपोर्ट में ये लोग नेगेटिव पाए गए हैं। इनमें से दो लोग समर्पित कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र भोटा में और सात एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में दाखिल थे।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार शाम तक जिला में कोरोना से ठीक होने की संख्या 175 तक पहुंच गई है। इसके लिए चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, संक्रमण को नियंत्रित करने में लगे अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा कोरोना को हराने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए नौ लोगों में भोरंज के गांव मानवी की 30 वर्षीय महिला और उसका 35 वर्षीय पति शामिल है। ये एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में दाखिल थे। इनके अलावा गांव छनेड़ की 34 वर्षीय महिला, गांव गोड़ी डाकघर कुलहेड़ा की 52 वर्षीय महिला, गांव मंगुल की 60 वर्षीय महिला, गांव गनोह ब्राहमना की 47 वर्षीय महिला, गांव बलूटी डाकघर चमनेड के 33 वर्षीय व्यक्ति, गांव कमलाह की 15 वर्षीय लडक़ी, गांव सम्मू डाकघर तरक्वाड़ी भोरंज के 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
सोलन जिले के बद्दी में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यहां एक उद्योग में काम करता है और रेंडम आधार पर इसका सैंपल लिया गया था।
राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1023 पहुंच गया है जबकि अब 663 लोगों के ठीक होने के बाद 337 सक्रिय मामले हैं।  अब तक कोरोना से आठ की मौत हो चुकी है। 13 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 

Ads