कोरोना अपडेट: लंबे समय बाद हल्की राहत , सात जिलों से 34 मामले, 114 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/चंबा/बिलासपुर/सोलन/ऊना/कांगड़ा/सिरमौर। प्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना के मामलों में सोमवार को हल्की राहत देकने को मिली है। आज प्रदेश के सात जिलों से महज बीस दर्ज हुए हैं। इनमें मंडी से 14, चंबा से तीन, सोलन से आठ, शिमला, ऊना, कांगड़ा व सिरमौर से दो-दो और जिला बिलासपुर से एक नया संक्रमण का मामला आया है। राहत ये भी है कि आज प्रदेश के नौ जिलों से 114 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें चंबा से सर्वाधिक 21, सोलन से बीस, ऊना व सिरमौर से 17-17, मंडी से 13, कांगड़ा से नौ, हमीरपुर से आठ, शिमला से छह और जिला बिलासरपुर से तीन मरीज ठीक हुए हैं।

मंडी जिला से देर शाम 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। ये लोग मजदूर हैं और सुंदरनगर के एक होटल में क्वारंटाइन थे। इन सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

जिला चंबा में धड़ोग की चार साल की बच्ची और समोट के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 97 हो गई है और 197 मरीज ठीक हो गए हैं। सोलन जिले के नालागढ़ से दो और परवाणू से तीन नए मामले आए हैं। जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 991 पहुंच गया है और 381 सक्रिय मामले हैं। शिमला के रामपुर में आईटीबीपी का जवान और रोहड़ू के टिक्कर में एक मजदूर पॉजिटिव पाया गया है।  प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4193 पहुंच गया है। 1297  सक्रिय मामले हैं। 2834 मरीज ठीक हो गए हैं। सोमवार को114  और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।