आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार ने 14 आईएसएस और आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश सोमवार को जारी किए। इसी के साथ 25 जुलाई को किए गए तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को बी रद्द किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले आदेश रद्द किए गए हैं उनमें झंडुता के एसडीएम (सिविल) विकास शर्मा, अस्सिटेंट सैटलमेंट आफिसर कांगड़ा अरूण कुमार और एसडीएम (सिविल) धीरा (कांगड़ा), विकास जम्वाल शामिल हैं।
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने आज 14 आईएएस अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें दोरजे छेरिंग , राघव शर्मा, अरिंदम चौधरी, रोहित जम्वाल, अनुराग चंदर, अमित कुमार, जतिन ललित, राहुल कुमार, तोरूल एस रविश, अभिषेक वर्मा, मनेश कुमार, अजय कुमार यादव, सौरभ जस्सल और महेंद्र पाल गुर्जर शामिल हैं।
सोमवार को जारी तबादला आदेशों के तहत प्रदेश सरकार के बरकारी एवं कराधान विभाग की विश्ष विशेष सचिव और एचपी स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डवेल्पमंट कार्पोरेशन में प्रंभद निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रही 2011 बैच की आईएस छेरिंग दोरजे नेगी अब शिमला डिविजन की सेटलमेंट अधिकारी का कार्यभार देखेंगी। वे इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से 2012 बैच के आईएएस देवेंद्र कुमार रत्न को रिलिव करेंगी। देवेंद्र कुमार रत्न प्रदेश आयुर्वेद विभाग के निदेशक पद पर हैं।
एडीसी-कम-प्रोजेक्ट जायरेक्टर डीआरडीए कांगड़ा राघव शर्मा अब एचपी बैकवर्ड क्लासिस, फाइनें, और डवेल्पमेंट कार्पोरेशन प्रबंध निदेशक होंगे। वे कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में बैठेंगे। जिला ऊनाक के एडीसी-कम-डीआरडीए निदेशक अब आबकारी एवं कराधान विभाग के विशेष सचिव होंगे। साथ ही वे एचपी स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डवेल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड शिमला के प्रंबध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।
एलीमेंट्री एजुकेशन के निदेशक रोहित जम्वाल अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक का कार्यभार संभालेंगे। नॉजम्वाल इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से राम कुमार गौतम को रिविल करेंगे। राम कुमार गौतम अभी शहरी विकास विभाग के निदेशक का जिम्मा संभाल रहे हैं।
इसके अलावा सब डिविजनल आफिसर(सिविल) कुल्लू अनुराग चंद्र अब एडीसी-कम-डीआरडीए निदेशक सोलन के पद का कार्यभार देखेंगे। भोरंज के सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) अमित कुमार अब एडीसी-कम-डीआरडीए निदेशक ऊना का पद देखेंगे। कांगड़ा के सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) को अब एडीसी(डिविजनल)-कम-प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए मंडी का जिम्मा दिया गया है।
सिरमौर के सगंड़ाह क्षेत्र क्षेत्र के सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) राहुल कुमार अब एडीसी(डिविजनल)-कम-प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए कांगड़ा के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऊना के अंब की सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) रूल एस रविश को इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के एडिशनल कंट्रोलर आफ स्टोरस का जिम्मा दिया गया है।
आईएएस अभिषेक वर्मा अभी वर्तमान में ऊना जिला के अंब के सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) के पद पर तबादले की वेटिंग में चल रहे हैं, जबकि अजय कुमार यादव सब डिविजनल अधिकारी (सिविल) कुल्लू के लिए प्रतीक्षारत है। इसी तरह सौरभ जस्सल सब डिविजनल अधिकारी (सिविल), डल्हौजी जिला चंबा के पद के लिए प्रतीक्षारत है। महेंद्र पाल गुर्जर उप मंडलाधिकारी नालागढ़ जिला सोलन के पद के लिए प्रतीक्षा में है। इस पद पर वर्तमान समय में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के तबादला आदेशएक दो दिन में अलग से जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा आज जिन एचएएस अधिकारियों को बदला गया है उनमें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर-कम- डायरेक्टर डीआरडीए (सोलन) अब तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी का निदेशक होंगे। अभी तक निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर का जिममा संभाल रहे शुभ करण सिंह को एलीमेंट्री एजुकेशन का निदेशक बनाया गया है। एचपी बेकवर्ड क्लासिस, फाइनेंस और डवेल्पमेंट कार्पोरेशन कांगड़ा संदीप सूद अब एसी टू डीसी कांगड़ा होंगे। एसडीएम (सिविल) डल्हौजी जगन ठाकुर अब एसडीएम ज्वाली के स्थान पर होंगे।
अनुपम कुमार जो अभी एसडीएम (सिविल) झंडुता के पद के लिए अंडर ट्रांस्फर चल रहे हैं अब एसडीएम (सिविल) जिला सिरमौर के संगड़ाह के होंगे। (एडमिनस्ट्रेशन/प्रोजेक्ट्स) शिमला स्मार्ट सिटी में बतौर जनरल मैनेजर नीरज चांदला अब सूचना तकनीकी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर होंगी। वे इस पद से एचएएस चंदन कमार को रिलिव करेंगी। एस़डीएम ज्वाली (सिविल) कांगड़ा अब आरटीओ कुल्लू होंगे। वे इस पद से अमित गुलेरिया को लिरिव करेंगे। अमित गुलेरिया के पास इस वक्त कुल्लू के अस्सिटेंट सेटलमेंट अधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।