कोरोना अपडेट: शिमला में 14 साल बच्चे सहित प्रदेश में सात संक्रमितों की मौत, 397 नए मामले

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। प्रदेश में वीरवार को एक 14 साल के बच्गुचे सहित सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कुल्लू जिले में 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था। उसे रक्तचार व मधुमेह की दिक्कत भी थी। 82 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने चंबा मेडिकल कॉलेज के सीसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया। मृतक महिला का उपचार करने वाले चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ को भी क्वारंटीन किया जाएगा। उधर, कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने आईजीएमसी में मौत हो गई है।
सदर बिलासपुर की रहने वाली 56 वर्षीय इस महिला को 14 सितंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था। जांच में  महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को सांस लेने में दिक्कत और उच्च रक्तचाप  की समस्या के अलावा मधुमेह की भी बीमारी थी। लेकिन देर रात आईसोलेशन वार्ड में महिला की मौत हो गई। कोविड-19 पॉजिटिव महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने की है। वहीं गुरुवार दोपहर बाद आईजीएमसी में जुब्बल के मरीज की हुए मौत। मौत के बाद कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
आईजीएमसी में देर शाम हमीरपुर के सुजानपुर के 63 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। मरीज पिछले एक महीने से सर्जरी विभाग में दाखिल था। गुरुवार को मरीज का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन रात को मरीज की मौत हो गई। डीडीयू में सिरमौर जिले के नौहराधार के कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक 4 सितंबर को आईजीएमसी में भर्ती किया गया और 14 को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 16 सितंबर को इसे रिपन शिफ्ट किया था। लेकिन गुरुवार को इसकी मौत हो गई।  गुरुवार को प्रदेश में 397 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन 65, कांगड़ा 77, मंडी में 77, हमीरपुर 6, सिरमौर में 50, बिलासपुर 14, किन्नौर 5, शिमला 39, कुल्लू 11, ऊना 34, लाहौल-स्पीति 15 और चंबा में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
शिमला जिले के नेरवा में पांच, जुब्बल 2 और रोहड़ू में चार पॉजिटिव मामलों के अलावा फागली, बीसीएस, न्यू शिमला, भराड़ी, टूटीकंडी, खलीनी, कसुम्मटी, केएनएच, कालीबाड़ी, विकासनगर, शांकली, भट्टाकुफर, ढली,  फागली, आरट्रैक, बीसीएस, टूटीकंडी, भराड़ी,  कंगनाधार, मशोबरा,  ननखड़ी, घनाहट्टी से संक्रमित आए हैं। डीडीयू में सिरमौर जिले के नौहराधार के कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक 4 सितंबर को आईजीएमसी में भर्ती किया गया और 14 को इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
 16 सितंबर को इसे रिपन शिफ्ट किया था। लेकिन गुरुवार को इसकी मौत हो गई। एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान के चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि एसीएस की रिपोर्ट निगेटिव है। उधर, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो मुख्यालय के पांच कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अंदर प्रवेश करने के लिए अब आगंतुकों को पूर्व अनुमति लेनी होगी। सोलन जिले में तीन गर्भवती महिलाओं समेत  65 मामले सामने आए हैं। इनमें नालागढ़ से सर्वाधिक 33 मामले सामने आए हैं। जबकि बद्दी से 20 और सोलन से 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सीधे संपर्क से 19, खांसी-जुकाम लक्षण युक्त 29 जबकि तीन गर्भवती महिलाएं और एक प्रसूता कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
सिरमौर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों समेत 23 संक्रमित आए हैं। ऊना में दो पुलिस कर्मियों सहित 33 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग का एक और चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकली है। दो वन रक्षक समेत जिला में कोरोना के छह नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11190 पहुंच गया है। 4145 सक्रिय मामले हैं। अब तक 6919 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 388 और मरीज ठीक हो गए हैं। 96 मौतें हो चुकी है।
Ads