कोरोना अपडेट: मंडी में जिला भाजपा प्रवक्ता सहित तीन नए मामले, कांटेक्ट हिस्ट्री जुटा रहा प्रशासन

0
292

 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। जिला मंडी में बुधवार को सुबह-सुबह कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। दो मामले शहर और एक सरकाघाट का है। शहर की पैलेस कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा के प्रवक्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों बड़े नेताओं से मिलने शिमला भी गए थे।
यह भी पढ़ें: मौसम :प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, 22 से 26 जुुलाई तक रहेगा मौसम खराब
वहीं दूसरा मामला शहर के ही विश्वकर्मा मंदिर मंगवाई का है। जबकि तीसरा कोरोना संक्रमित भांवला सरकाघाट का है। प्रशासन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुट गया है। मंडी शहर में तीन दिन में तीन मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंडी में अब 14 एक्टिव केस हैं।
जबकि मंडी के चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसमें एक युवक ने शिमला में दम तोड़ा है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1668 तक पहुंच चुका है। सीएम डॉ देवेंद्र ठाकुर ने तीन संक्रमण के मामले सामने आने की पुष्टि की है। शिलाई का 31 वर्षीय बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला आने के बाद प्रशासन से बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here