आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना/सोलन/शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को जिला ऊना और सोलन में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। जिला ऊना की महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले के मलाहत गांव की 57 वर्षीय महिला को डायरिया होने के कारण जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था। इमरजेंसी में उपचार के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। महिला का कोरोना सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार को महिला की मौत हो गई। वहीं सोलन जिले में कोरोना पॉजिटिव 80 वर्षीय बुजुर्ग और नालागढ़ से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए 56 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 44 तक जा पहुंची है।
वहीं प्रदेश में बुधवार को 147 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए हैं। सोलन में 37ए कांगड़ा में 28ए हमीरपुर में 23ए किन्नौर में 15ए शिमला में 13ए ऊना में 11ए चंबा में 9ए सिरमौर में 7 और बिलासपुर.कुल्लू में 2.2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। किन्नौर जिले में कोरोना के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें आठ संक्रमित टाटा ट्रांसमिशन टीडोंग परियोजना से संबधित हैं। इनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है। ये सभी 22 अगस्त को पश्चिमी बंगाल के मालदा से किन्नौर के लिए निकले थे और 26 अगस्त को बस से किन्नौर पहुंचे थे। इन सभी को क्वारंटीन किया गया था और 31 अगस्त को सैंपल लिए गए थे। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि किन्नौर में 15 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
शिमला जिले में बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले आए हैं। इसमें आईजीएमसी में 3 मामले आए हैं। इसके अलावा दस मामले जिले के अलग.अलग हिस्सों से आए हैं। आईजीएमसी में अब तक मेडिसिनए सर्जरीए ट्रॉमा और कार्डियोलॉजी विभाग के सीसीयू तथा यूरोलॉजी विभाग में कोरोना के मामले आ चुके हैं। इनमें एक 12 दिन की बच्ची और उसकी नानी भी शामिल है। इस बच्ची की मां भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि आईजीएमसी में तीन नए पॉजिटिव मामले आए हैं।
सिरमौर जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें 3 मामले पांवटा और 4 मामले नाहन से हैं। बिलासपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। गर्भवती महिला और जिला अस्पताल के स्किन विशेषज्ञ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महिला को मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया है। कुल्लू जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। 37 वर्षीय सेना का जवान शामिल है जो पुणे से आया था। होशियारपुर से लौटी 47 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।