कोरोना अपडेटः नेरचौक कोविड अस्पताल में कोरोना से दो मौतें जबकि कुनिहार सिविल अस्पताल में 73 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

साकेंतिक फोटो
साकेंतिक फोटो

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन/मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं तो वहीं जिला मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल मेंबुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि जिला सोलन के कुनिहार सिविल अस्पताल में देर रात 73 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से दम तोड़ दिया है।

जिला मंडी सदर के बनेला गांव से 60 वर्षीय महिला ने देर रात दम तोड़ा है। एक दिसंबर को कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नेरचौक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीडि़त थी। देर रात तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला की मौत हो गई।

वहीं दोपहर करीब सवा बारह बजे 63 वर्षीय लखनपुर बिलासपुर निवासी संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है। इन्हें 28 नवंबर को उन्हें भर्ती किया गया था। दो मौतों की पुष्टि सीएमओ डा देवेंद्र शर्मा ने की है। इस तरह से अब जिला मंडी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 85 के करीब पहुंच गया है। जबकि 6700 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 1350 एक्टिव केस हैं।