कोरोना वैक्सीनेशन अभियान फिर से शुरू, रोजाना 75000 लोगों का वैक्सीनेट करने का लक्ष्य

शिमला: सोमवार से फिर से एक बार कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. 18-44 के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है. 45 से अधिक आयु के लोगों के साथ 18–44 आयु वर्ग को वैक्सीनेशन लगेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक हफ्ते में 5 लाख वैक्सीनेशन  का कोटा रखा है, जिसमें 700 पर केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

Ads

रविवार को CMO और BMO कार्यालय ने सभी केंद्रों को वैक्सीनेशन की सप्लाई सौंप दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोजाना 75000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी शहरों में स्लॉट बुकिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण होगा, जिसके लिए 1 दिन पहले लोगों को स्लॉट बुक करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े: राज्य में कोरोना के नए रूप के खिलाफ कोविशील्ड 94 प्रतिशत प्रभावी

टीकाकरण अभियान को मजबूती से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2500 स्वास्थ्य कर्मियों की फील्ड ड्यूटी लगाई है, जोकि वैक्सीनेशन की बुकिंग करने में लोगों की सहायता करेंगे.