आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। उप-तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा की ग्राम पंचायत बहडाला के वार्ड नं० 3 में कोराना संक्रमित मामला आने के चलते रमेश चंद सुपुत्र अमर सिंह के घर से प्रेम लाल सुपुत्र बाबू राम के घर (कुल 13 घरों को) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थी/उम्मीदवार जिनमें कोविड-19 के कोई लक्षण न हों, को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति रहेगी।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि जिला में 3 वार्ड हॉटस्पाट सूची से बाहर कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रायपुर के वार्ड नं० 1 में कुलदीप कुमार के घर से संदीप कुमार के घर तक और मसान खड्ड से संजीव कुमार के घर तक और ग्राम पंचायत पंजावर के वार्ड नं० 6 में मुहल्ला पैंचां दा और वार्ड नं० 9 जबकि बसदेहड़ा के वार्ड नं० 7 में जेआर मोडल प्राईवेट स्कूल को जिला ऊना की हॉटस्पाट की सूची से बाहर करने के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अब इन क्षेत्रों में भी 27 अगस्त से कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारत दिशानिर्देशों की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।