हिमाचल में अब मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, तीन हफ्ते पहले एम्स भेजे गए महिला डाक्टर के सैंपल में मिला यूके वैरिएंट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल में भी कोरोना के नए व खतरनाक स्ट्रेन की दस्तक हो चुकी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सोलन की एक महिला डाक्टर के सैंपल में यूके वैरिएंट की पुष्टि हुई है। महिला डाक्टर के सैंपल जांच के लिए करीबन तीन हफ्ते पहले एम्स भेजे गए थे, जिसमें कोरोन के नए स्ट्रेन की पुष्टि सोमवार को हुई है। यूके वैरिएंट का यह पहला मामला हिमाचल में रिपोर्ट हुआ है। बता दें कि कुछ समय पहले ही साथ लगते पंजाब में यूके स्ट्रेन के कई मामले रिपोर्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/special-global-warming-on-the-equator-has-increased-so-much-that-sea-life-is-disturbed/

सोमवार को कोविड के कारण छह मौतों सहित रिकार्ड 567 नए मामले सामने आए हैं। अब हिमाचल में कुल कोरोनोवायरस के आंकड़ों में 1,063 मृत्यु और 65,809 संक्रमण पाए गए।  विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने कहा कि सोलन में एक डॉक्टर को COVID-19 के यूके वैरिएंट से संक्रिमत पाया गया है।  डॉक्टर के नमूने कुछ दिनों पहले दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल (NCDC) को भेजे गए थे जिसने आज यूके वेरिएंट की पुष्टि की है। ऊना जिले में अधिकतम तीन लोगों की मौत हुई, इसके बाद मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिले में एक-एक लोग मारे गए।

सोमवार को वायरस से पीड़ित सभी लोग पुरुष हैं, उन्होंने कहा कि इन सभी को 51-95 आयु वर्ग में जोड़ा गया। 567 नए कोविड-19 मामले सोमवार को सामने आए हैं जबकि 268 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में अब कोरोना के एक्टिव मामले 65,809 हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामले 3,828 हैं।