कोटगढ में देश की पहली ऑनलाइन शादी बनी चर्चा का विषय

शिमला के कोटगढ में देश की पहली ऑनलाइन शादी
शिमला के कोटगढ में देश की पहली ऑनलाइन शादी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  शादियां तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन जिला शिमला के कोटगढ में पहली बार ऐसी शादी हुई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां, बिलकुल शिमला के कोटगढ में देश की पहली ऐसी ऑनलाइन शादी हुई है, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण यह ऑनलाइन शादी करवाई गई है । जिसमें  शिमला के आशीष सिंघा ने कुल्लू की शिवानी ठाकुर से ऑनलाइन शादी की है।  अब ये शादी चर्चा की विषय बनी हुई है। क्योंकि पहली बार हिमाचल और पूरे देश में ऐसा हुआ है कि लगातार मूसलाधार बारिश के कारण ऑनलाइन शादी करवाई गई है।
Ads