आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल के शिमला की CBI टीम ने “न्यू इंडिया इंश्योरेंस” कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर JK मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को रिश्वत लेने के आरोप में चंडीगढ़ सेक्टर-17 से गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। इसकी पुष्टि CBI के DSP बलबीर शर्मा ने की है। दोनों अभियुक्तों को सीबीआई शिमला ले आई है और कल दोनों को सीबीआई विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामलों, शिमला की अदालत में पेश करेगी।
CBI से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के परवाणू में 2010-11 में एक निजी फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस दौरान करोड़ों का नुकसान हुआ था। न्यू इंडिया कंपनी से इस निजी फैक्ट्री की इंश्योरेंस की गई थी। ये मामला कुछ समय तक कोर्ट में चला। कोर्ट ने आदेश दिए कि न्यू इंडिया कंपनी फैक्ट्री को एक करोड़ रुपए इंश्योरेंस दे ।
ये भी पढ़ें: आप ने पंजाब की महिला मतदाताओं के साथ धोखा कर उन्हें गुमराह किया: जयवीर शेरगिल
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर JK मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठता है। ऐसे में उसने उक्त फैक्ट्री के इंश्योरेंस का पैसा जारी करने के एवज में 12 लाख रिश्वत मांगी। CBI की शिमला टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि सर्वेयर ने फैक्ट्री वालों से बीमा राशि जारी करवाने और क्षेत्रीय प्रबंधक जेके मित्तल द्वारा उच्च न्यायालय में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने से रोकने के एवज में 12 लाख रूपए मांगे गए थे, जिसकी पहली किश्त पांच लाख रूपए के रूप में आज दी जानी थी। इसके अलावा सीबीआई ने दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित परिसरों में भी तलाशी ली, जिसमें अब तक निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज और लॉकर की चाबियां आदि बरामद हुई हैं। सीबीआई ने रिश्वत के पैसों के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।