जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 करसोग- नलवाड़ मेला करसोग में दिन के समय आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले दिन माला मेहता, प्रधान ग्राम पंचायत ठाकुर ठाणा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हैं।

जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

मेले किसी भी क्षेत्र की संस्कृति की पहचान होते है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में मनाए जाने वाले मेले देव संस्कृति से जुड़े हुए है। नलवाड़ मेला में विभिन्न ग्राम पंचायतों की महिला मंडल समूहों द्वारा अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही है जो कि महिलाओं की नलवाड़ मेले में उनकी सहभागिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बार नलवाड़ मेला में माहिलाओं को प्राथमिकता दिए जाने तथा उनकी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया ।

उन्होंने मेले के शानदार आयोजन को लेकर करसोग प्रशासन का धन्यवाद किया समस्त करसोग वासियों को मेले की शुभकामनाएं दी।