दीवान राजा
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची ज़ारी कर दी है । विभिन्न श्रेणियों में हिमाचल के 16 शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । बता दें , 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी शिमला स्तिथ राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होना था । भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर घोषित किये गए राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित किया गया है। अब यह कार्यक्रम यूनेस्को के विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर 5 अक्तूबर को होगा । जिसमें जिला कुल्लू से एकमात्र शिक्षक दयानन्द ठाकुर का चयन होना गौरव का विषय है ।
आउटर सिराज़ क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरगा में तैनात डीपीई दयानंद ठाकुर पिछले 22 वर्षों से खिलाड़ियों का भविष्य सँवार रहे हैं । दयानन्द ठाकुर ने वर्ष 1998 में जिला किन्नौर के कटगांव से अपनी सेवाएं शुरू की थी ।
दयानन्द ठाकुर छात्र छत्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं । दयानंद ठाकुर ने विकट परिस्थितियों में भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी वितीय मदद की है । जिसके चलते दयानन्द ठाकुर के नेतृत्व में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों ने नाम कमाया है।
दयानन्द ठाकुर ने न केवल खेल जगत अपितु सांस्कृतिक जगत में भी छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर और नाम कमाया है। दयाननद ठाकुर ने बताया कि वह हमेशा छात्र छात्राओं के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे । वहीं,उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सेवानिवृत्त डीपीई बांका राम भूलनी को दिया है ।