डीसी व एसपी ने जुब्बल विस क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप व पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने संयुक्त रूप से जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के ठाकुर राम लाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में स्थापित मतदान केन्द्र, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत घर बढ़ाल तथा जय पीढ़ी माता में स्थापित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने मतदान व मतगणना के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि एक जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।  इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी रोहडू विजय वर्धन, एसडीपीओ रामपुर रविंद्र नेगी, तहसीलदार जुब्बल गुरमीत नेगी, थाना प्रभारी जुब्बल चेतन चौहान व निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Ads