आठ दिन से लापता 36 साल के युवक का खड्ड में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलापुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत कुलवाड के पास आठ दिन से लापता 36 साल के युवक का शव खड्ड में मिला हैं जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले 14 अक्टूबर से युवक लापता चल रहा था तथा परिजनों से पुलिस में 19 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक के परिजनों ने पुलिस को दो युवकों पर हत्या करने की शंका जाहिर की थी तो पुलिस ने इन दो युवकों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के बाद इन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर दिया। मृतक युवक भराडी थाना क्षेत्र के तहत गलाही जोल गांव का रहने वाला था।थाना भराड़ी से टीम डीएसपी अनिल ठाकुर की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि यह युवक मजदूरी का काम करता था और इन आरोपियों के साथ रेत बजरी लेने के लिए खड्ड में साथ जाता था।

Ads